Delhi dust Storm wall collapsed due to strong dust storm one dead two injured दिल्ली में बड़ा हादसा, तेज आंधी से गिरी घर की दीवार; एक की मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi dust Storm wall collapsed due to strong dust storm one dead two injured

दिल्ली में बड़ा हादसा, तेज आंधी से गिरी घर की दीवार; एक की मौत

  • मंडावली के चन्द्र विहार इलाके मे तेज आंधी के चलते अचानक घर की दीवार गिर गई जिसमें एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, रजनीश पांडेFri, 11 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बड़ा हादसा, तेज आंधी से गिरी घर की दीवार; एक की मौत

दिल्ली में आए तेज आंधी तूफान के चलते बड़ा हादसा हो गया है। मंडावली के चन्द्र विहार इलाके मे तेज आंधी के चलते अचानक घर की दीवार गिर गई जिसमें एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि एक घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इमारत के छठी मंजिल पर बनाई जा रही दीवार के अचानक नीचे जमीन पर गिरने से एक बुजुर्ग समेत दो लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें से बुजुर्ग की मौत हो गई और दूसरा शख्स घायल हो गया। इनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मृतक बुजुर्ग की पहचान चंदर विहार, मंडावली निवासी 67 वर्षीय चंदर पाल के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान चंदर विहार निवासी 38 वर्षीय राजवीर के रूप में हुई है। राजबीर जीटीबी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं, घायल का मैक्स अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसे की सूचना एमसीडी और डीडीएमए को भी दी गई है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे मधु विहार पुलिस को चंदर विहार इलाके इमारत गिरने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मकान नंबर ए-49, गली नंबर 7, मेन बाजार रोड, चंदर विहार में मानव उर्फ टेकचंद नाम का एक शख्स अपनी छठी मंजिल पर निर्माण करवा रहा था। तभी दीवार गिर गई। जिसके चपेट में दो लोग आ गए। तुरंत दोनों घायलों को एलबीएस अस्पताल में भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने चंदर पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल राजबीर को मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।