ई रिक्शा का कोई रूट निर्धारित नही
Bahraich News - बहराइच में ई-रिक्शा के संचालन के कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। कई मार्गों पर निजी बसों का संचालन बंद हो गया है। हालात यह हैं कि डग्गामार वाहनों से नुकसान के चलते रोडवेज बस चालक ने दो घंटे तक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 9 April 2025 04:49 PM

बहराइच। लखनऊ, बहराइच सीतापुर, बहराइच गोंडा, बहराइच बलरामपुर, बहराइच कर्नेलगंज, बहराइच जमुनहा, बहराइच भिनगा, बहराइच रूपईडीहा आदि हर मार्ग पर भोर होने से देर रात तक ई रिक्शा की तार नही टूटती। हालात यह है कि अधिकांश मार्गों पर निजी बसे इनके संचालन से इतना प्रभावित हुई है कि अधिकांश मार्गों पर बसो का संचालन ही बंद होने की स्थित मे है। तीन दिनों पूर्व डग्गामार वाहनों से रोडवेज को हो रही हानि के चलते रोडवेज बस चालक दो घंटे तक चक्का जाम किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।