Farmer Escapes Leopard Attack in Mihimpurwa Quick Action by Forest Officials किसान पर हमला कर घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFarmer Escapes Leopard Attack in Mihimpurwa Quick Action by Forest Officials

किसान पर हमला कर घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

Bahraich News - मिहींपुरवा में एक किसान तेंदुए के हमले से बाल-बाल बच गया। किसान रमेश अपने सब्जी के खेत में गया था, तभी तेंदुआ ने हमला कर दिया। किसान ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग दौड़े और तेंदुआ भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 11 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
किसान पर हमला कर घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा

मिहींपुरवा(बहराइच)। तेंदुए के हमले में किसान बाल बाल बच गया। तेंदुआ झपटा किसान ने भी छलांग लगा दी। उधर हांका लगाने से घबराया तेंदुआ खेत में निर्माणाधीन एक मकान में घुस गया। मगर मकान में दरवाजा नहीं था। किसान ने वनकर्मी को सूचना दी वसनकर्मी भी मौके पर फुर्ती से पहुंच गए। दरवाजा चारपाई लगाकर बंद किया। वनाधिकारियों ने बेहोश करके तेंदुए को कब्जे में किया। घटना सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया के मजरा मोहकमपुरवा की है। यहां के निवासी किसान रमेश शनिवार को अपने सब्जी के खेत देखने जा रहा था। खेत में तेंदुआ छिपा था। उन पर हमला कर घायल कर दिया।

किसान ने शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान हांका लगाते हुए दौड़े तो तेंदुआ किस को छोड़कर भाग गया। घायल किसान को परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाए जहां चिकित्सकों द्वारा घायल किसान का उपचार किया जा रहा है। किसान के सीने और कमर में चोट आई है। उधर हमले के बाद तेंदुआ पड़ोस में ही ही निसार के गन्ने के खेत में चला गया। करीब दो घंटे तक तेंदुआ गन्ने के खेत में ही रहा। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। साथ ही दहशत में लोग परेशान रहे। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग अपने धर आ गए कहीं तेंदुआ उन्हें न शिकार बना ले। वनकर्मियों को सूचना हुई तो पूरी टीम पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।