बागेश्वरनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया
Bahraich News - पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पांडव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। लगभग 60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। मंदिर परिसर में सत्संग हाल, शौचालय और...

पयागपुर संवाददाता। पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा पांडव कालीन बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पर होने वाले विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया गया। पयागपुर कैसरगंज मार्ग पर पांडवकालीन शिवलिंग से सुसज्जित प्राचीन शिवमन्दिर पंचानन महादेव बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। वर्ष में अनेक बार यहां पर मेले का आयोजन होता है। सावन और सोमवार और शुक्रवार को जलार्पण के लिए काफी भीड़ एकत्र होती है। ऐतिहासिक शिवमन्दिर का समय समय पर जीर्णोद्धार कई लोगो ने कराया है। विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से भाजपा सरकार द्वारा इस मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर लाने की ओर कदम बढ़ाते हुए लगभग 60 लाख रुपए मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए स्वीकृत हुआ है। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर से सटकर एक बड़ा सत्संग हाल,शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य स्वीकृत है। विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी और जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।