Three Injured in Fatal Bike Collision in Fakharpur घायल सड़क पर तड़पते रहे, तमाशबीन वीडियो बनाते रहे, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThree Injured in Fatal Bike Collision in Fakharpur

घायल सड़क पर तड़पते रहे, तमाशबीन वीडियो बनाते रहे

Bahraich News - बहराइच में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन गोल्डन ऑवर में उन्हें इलाज नहीं मिल सका। सड़क पर लोग घायल को तड़पते हुए देखने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 15 March 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
घायल सड़क पर तड़पते रहे, तमाशबीन वीडियो बनाते रहे

दो बाइकों की भिड़ंत में फखरपुर में तीन हुए थे घायल तीनों गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराए गए

बहराइच, संवाददाता। लोगों की आंखों का पानी सूख रहा है। तो चार घायल सड़क पर पड़े तड़पते रहे। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे। किसी ने घायलों को उठाने और मदद करने में जहमत नहीं की। इस बीच गोल्डन ऑवर में इलाज नहीं मिल पाया तीन घायल बेहद गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दरअसल बहराइच लखनऊ हाईवे के परसेंडी पारले मिल तिराहे दो बाइकों में भिड़ंत हो गई थी। जिसके चलते दोनों बाइकों पर सवार चार में से तीन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े तड़पते हुए बेहोश हो गए। लोग नजरंदाज कर निकलते रहे। कुछ तमाशबीन एंबुलेंस मंगाने के बजाय मोबाइल पर घायलों की रील बनाते रहे। किसी की सूचना पर पहुंची फखरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने तत्काल घायलों को सिपाहियों की मदद से अपने सरकारी वाहन पर लाद फखरपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया। घायलों के परिजनों को भी जानकारी दी। घायलों में बाइक पर सवार जरवलरोड थाने के खेसुआ गांव निवासी प्रदीप पुत्र श्याम सुन्दर, सूरज, विपिन पुत्र मुन्ना लाल, जयंकर कश्यप थे। इनमे एक घायल हेलमेट लगाए होने से आंशिक घायल हुआ। जबकि तीन घायल सड़क पर पड़े तड़पते हुए बेहोश हो गए। घायलों के होश में आने पर उनके परिजनों को जानकारी दी। घायलों के परिजन आनन फानन में सीएचसी पहुंच गए हैं। उन्हें रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।