जयंती पर डॉ. हैनिमैन के सिद्धांतों पर अमल का संकल्प
Balia News - बलिया में जिला होम्योपैथ कार्यालय में सैमुएल हैनिमैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. तेज बहादुर सिंह ने दीप जलाकर और चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। चिकित्सकों ने...

बलिया, संवाददाता। जिला होम्योपैथ कार्यालय में गुरुवार को सैमुएल हैनिमैन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर चिकित्सक डॉ. तेज बहादुर सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। इसके बाद अन्य चिकित्सक और फार्मासिस्टों ने डॉ. हैनिमैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही होम्योपैथ के जनक डॉ. हैनिमैन के सिद्धांतों पर अमल करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने महात्मा हैनिमैन के सिद्वान्तों पर प्रकाश डालते हुए इस चिकित्सा पद्धति को सर्व सुलभ व जनसमान्य के लिए हितकारी बताया। उन्होंने चिकित्सधिकारियों से यथा संभव प्रयोग व इस पद्धति में निरंतर विकास करते रहने की अपील किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश गोंड ने होम्योपैथ चिकित्सकों को महात्मा हैनिमैन के बताए सिद्धान्तों पर अमल और अनुसरण करते हुए इस पद्धति से आमजन को स्वास्थ लाभ देने का कार्य सेवा भाव से करने की नसीहत दी। इस मौके पर डॉ. अमित कुमार, डॉ. विमलेश कुमार पाण्डेय, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार तिवारी, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार भारती, डॉ. सर्वेश कुमार पंकज, डॉ. रजीत कुमार, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. मनु रघुवंशी, डॉ. अनिता कुमारी, रविशंकर यादव, रंजित कुमार मिश्र, रत्नेश यादव, मिथलेश यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।