Inspection of Under-Construction Sports College by Officials in Local Village अफसरों की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज का किया निरीक्षण, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsInspection of Under-Construction Sports College by Officials in Local Village

अफसरों की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज का किया निरीक्षण

Balia News - स्थानीय गांव में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण अधिकारियों की टीम ने किया। उन्होंने कॉलेज के भवनों का नक्शे के अनुसार निर्माण की स्थिति पर चर्चा की। धन की कमी के कारण काम लम्बे समय तक रुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 10 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
अफसरों की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज का किया निरीक्षण

पूर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का बुधवार दोपहर बाद अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के अंदर सभी भवन अपने निर्धारित जगह पर नक्शा के अनुसार बनें इस पर उन्होंने चर्चा किया। करीब 106 एकड़ जमीन पर स्थानीय गांव में लम्बे समय से स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण हो रहा है। हालांकि धन की कमी के चलते काम काफी दिनों तक लटका रहा। शासन की ओर से इसके लिए पैसा जारी करने के बाद एक बार फिर काम शुरु हो चुका है। बताया जाता है कि कॉलेज के लिए बनाएं गये नक्शा के अनुसार भवन आदि को नहीं बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर दोपहर बाद स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य अनिमेष सक्सेना, क्षेत्रीय क्रिड़ाधिकारी (आजमगढ़) सिराजुद्दीन, जिला क्रिड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम एक्सईएन एससी राय, अवर अभियंता गोविंद तथा अन्य लोग निर्माणाधीन कॉलेज परिसर में पहुंचे। अधिकारियों ने वहां पर आर्किटेक्ट व इंजीनियरों से निर्माण कार्य के बारें में जानकारी ली। करीब दो घंटे तक आपस में चर्चा करने के बाद सभी वहां से चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।