Villagers Demand Timely Repairs to Dam to Prevent Flooding Amid Upcoming Monsoon बांध व बाढ़ की रोकथाम को स्थायी समाधान की उठी मांग, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsVillagers Demand Timely Repairs to Dam to Prevent Flooding Amid Upcoming Monsoon

बांध व बाढ़ की रोकथाम को स्थायी समाधान की उठी मांग

Agra News - निबिया और आसपास के ग्रामीणों ने बांध की मरम्मत की मांग की है ताकि आगामी बरसात के मौसम में बाढ़ से बचा जा सके। पिछले वर्ष की स्थिति के मद्देनजर, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समय पर कार्रवाई की गुहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 10 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
बांध व बाढ़ की रोकथाम को स्थायी समाधान की उठी मांग

गत वर्ष बरसात के मौसम में बाढ़ का दंश झेलने वाले निबिया व आसपास के ग्रामीणों ने अभी से ही बांध की मरम्मत की मांग उठाना शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने गत वर्ष की स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए समय से कार्रवाई की मांग की है, जिससे इस बार फिर से बरसात के दौरान बाढ़ की वजह से ग्रामीण को दिक्कतें न हो। ग्रामीणों ने समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी के माध्यम से अपनी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि दर्जनों गांवों के लोग हर पल अपने जीवन और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सिंचाई विभाग ने एक साल पहले यहां रेत की बोरियों से कच्चा बांध बनाया गया था, जो बरसात में आई बाढ़ में कट गया। अस्थायी और असुरक्षित समाधान ग्रामीणों की समस्याओं का स्थायी हल नहीं है।

अब्दुल हफीज गांधी ने बताया है कि अप्रैल माह चल रहा है। आगामी जून जुलाई में फिर से बरसात के मौसम में बाढ़ की संभावना रहेगी। मिहोला ग्राम प्रतिनिधि जसवीर सिंह शाक्य ने भी अपनी समस्या रखी। इस दौरान मांग की कि निविया क्षेत्र में गंगा किनारे स्थायी और पक्का बांध बनाया जाए, सभी संवेदनशील बिंदुओं पर पक्की सुरक्षा दीवारें खड़ी की जाएं, गंगा कटान के विरुद्ध एक दीर्घकालिक और वैज्ञानिक योजना बनाई जाए, ग्रामीणों की फसल, भूमि और जीवन की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मांग करने वालों में सत्यपाल सिंह, गुड्डू, सचिन, मानसिंह, विपिन कुमार, शैलेंद्र, सोम सिंह, पन्नालाल, यादराम, मुन्नालाल, राजेंद्र सिंह, महेश यादव, अनिल, बादाम सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।