युवती की मौत के मामले में झोलाछाप की दुकान सील
Lakhimpur-khiri News - शनिवार को पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतका के भाई की तहरीर पर झोलाछाप नीरज चौरसिया और उसके सहयोगियों को जेल भेजा गया। साथ ही,...

शनिवार को पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार की शाम सीएचसी अधीक्षक व सीओ की मौजूदगी में नौगवां पहुंचे अधिकारियों ने झोलाछाप के दुकान को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि एक हफ्ता पहले सम्पूर्णानगर रोड पर ब्लाक के पास एक युवती का शव सड़क किनारे देखा गया था। सूचना मिलते ही सीओ यादवेन्द्र यादव प्रभारी कोतवाल पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे थे और शव को कब्जे में ले लिया था। मृतक के हाथ पर वीको लगे होने के निशान थे। युवती की मौत के मामले में मृतका के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप नीरज चौरसिया उसकी सहयोगी सोनम साहनी, विक्की साहनी व आरोपी सर्वेश यादव को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया था। शुक्रवार शाम सीओ यादवेन्द्र यादव सहित पुलिस बल की मौजूदगी में सीएचसी अधीक्षक भरत सिंह ने नौगवां पहुंचकर झोलाछाप नीरज चौरसिया की दुकान को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।