Police Arrest Four in Young Woman s Murder Case Illegal Clinic Sealed युवती की मौत के मामले में झोलाछाप की दुकान सील, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Arrest Four in Young Woman s Murder Case Illegal Clinic Sealed

युवती की मौत के मामले में झोलाछाप की दुकान सील

Lakhimpur-khiri News - शनिवार को पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतका के भाई की तहरीर पर झोलाछाप नीरज चौरसिया और उसके सहयोगियों को जेल भेजा गया। साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 12 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
युवती की मौत के मामले में झोलाछाप की दुकान सील

शनिवार को पलिया सम्पूर्णानगर रोड पर युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार की शाम सीएचसी अधीक्षक व सीओ की मौजूदगी में नौगवां पहुंचे अधिकारियों ने झोलाछाप के दुकान को सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि एक हफ्ता पहले सम्पूर्णानगर रोड पर ब्लाक के पास एक युवती का शव सड़क किनारे देखा गया था। सूचना मिलते ही सीओ यादवेन्द्र यादव प्रभारी कोतवाल पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे थे और शव को कब्जे में ले लिया था। मृतक के हाथ पर वीको लगे होने के निशान थे। युवती की मौत के मामले में मृतका के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप नीरज चौरसिया उसकी सहयोगी सोनम साहनी, विक्की साहनी व आरोपी सर्वेश यादव को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया था। शुक्रवार शाम सीओ यादवेन्द्र यादव सहित पुलिस बल की मौजूदगी में सीएचसी अधीक्षक भरत सिंह ने नौगवां पहुंचकर झोलाछाप नीरज चौरसिया की दुकान को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।