राणा सांगा की जयंती में शामिल होंगे एमएलसी
Pratapgarh-kunda News - कुंडा, संवाददाता। करणी सेना ने राणा सांगा की जयंती पर आगरा में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में एमएलसी अक्षय प्रताप...

कुंडा, संवाददाता। राणा सांगा को लेकर उठे विवाद के बाद करणी सेना ने उनकी जयंती पर आगरा में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया है। उसमें शामिल होने को शनिवार को जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग दर्जनों वाहनों के काफिले संग आगरा को कूच किए।
एमएलसी के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ. केएन ओझा, प्रदेश सचिव बृजेश राजावत, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।