'डिलीवरी ब्वॉय के इलाज को पर्याप्त रकम दिलाएं'
रुद्रपुर में एक डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ने साथी के घायल होने पर उचित इलाज के लिए धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन से पांच लाख रुपये इलाज के लिए...

रुद्रपुर। एक डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले कर्मियों ने साथी के घायल होने पर उसका समुचित उपचार कराने के लिए धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में कोतवाल को शिकायती पत्र सौंपा है। शनिवार को डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय कोतवाली में इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बीते दिनों देर रात डिलीवरी देते समय एक डिलीवरी ब्वॉय सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसमें तीन लाख से अधिक का खर्च हो चुका है। उनका आरोप था कि स्थानीय कंपनी प्रबंधन ने इलाज के लिए सिर्फ एक लाख रुपये ही दिए हैं। उन्होंने कोतवाल से घायल को पांच लाख रुपये इलाज के लिए कंपनी से दिलवाने, डिलीवरी ब्वॉय का स्वास्थ्य बीमा कराने और अनुबंध का पालन करने के कंपनी को निर्देश देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।