Distribution of Benefits Under Welfare Schemes by Minister Giriraj Singh in Begusarai जिले के 354 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरित किया गया पर्चा , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDistribution of Benefits Under Welfare Schemes by Minister Giriraj Singh in Begusarai

जिले के 354 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरित किया गया पर्चा

गांधी स्टेडियम में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच लाभ का वितरण केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 354 भूमिहीन परिवारों के बीच वितरित किया गया पर्चा

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच लाभ का वितरण माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से किया गया। कार्यक्रम खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित विधान पार्षद सर्वेश कुमार, नगर विधायक कुंदन कुमार मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, उप विकास आयुक्त बेगूसराय एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री की ओर से अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 354 भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के 6 लाभुकों को एक-एक लाख रूपये एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 2 लाभुकों दो-दो लाख रुपये का सांकेतिक चेक दिया गया। इसके अलावा 3 दिव्यांगजन को बैट्री चालित ट्राई साइकिल, 23 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। वहीं जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत शुरूआती ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के एक व गैर कृषि के एक लाभुक को लाभ दिया गया। इसके अलावा आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के 10 लाभुक को लाभ दिया गया। निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के 5 लाभुकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं गरीबों के उथान के लिए है। बिहार लगातार विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। खासकर बेगूसराय जिला प्रत्येक दिन विकास की नई उंचाई को छू रहा है। डीएम ने कहा कि पहली बार जिला प्रशासन द्वारा एक साथ इतने लाभुकों के बीच परचा का वितरण किया गया। जिला प्रशासन आगे भी इस प्रकार का आयोजन करते रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।