Mock Drill Training for NCC Cadets Amid India-Pakistan Tensions कालेज और स्कूल में दिए हवाई हमले से बचाव के टिप्स, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsMock Drill Training for NCC Cadets Amid India-Pakistan Tensions

कालेज और स्कूल में दिए हवाई हमले से बचाव के टिप्स

Balia News - बलिया में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच एनसीसी कैडेटों को मॉकड्रिल के तहत हवाई हमलों से सुरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं। विद्यालयों में कैडेटों को आपातकालीन स्थिति में लोगों की सुरक्षा देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 10 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
कालेज और स्कूल में दिए हवाई हमले से बचाव के टिप्स

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बीच जिले में मॉकड्रिल का सिलसिला जारी है। एनसीसी के अधिकारी स्कूलों व कालेजों में कैडेटों व बच्चों को हवाई हमलों से बचाव के तरीके सीखा रहे हैं। इन उपायों को अपने गांव-मोहल्ले के लोगों को बताने की अपील भी कर रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार को एनसीसी आफिसर कुमार ब्रजेश ने कैडेटों को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया तथा बचाव के सलीके सीखाए। प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सम्भावित युद्ध की स्थिति और आपातकालीन परिस्थितियों में सजगता व तत्परता बढ़ाने के उद्देश्य से केंडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ताकि यह कैडेट आपातकालीन स्थिति में अपने आसपास के लोगों को सुरक्षा देने में सफल हो सकें। इस मौके पर प्रवक्ता अरुल, दीपक कुमार राय, अरविन्द मोहन आदि थे। उधर, टीडी कॉलेज में मॉकड्रिल के दौरान कैडेटों को हमले के दौरान घायलों को किस तरह सुरक्षित निकालकर उनका प्राथमिक उपचार कराया जाय, इसका अभ्यास कराया गया। वहीं हवाई हमले के दौरान अपने आप तथा आम नागरिक को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताए। लेफ्टिनेंट अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में कैडेटों की दस टीमें बनाई गई और उन्हें हवाई हमले के दौरान बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान कमान अधिकारी ले. कर्नल आरएस पुनिया, कालेज के प्राचार्य प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र, कैडेट्स हिमांशु, मनीषा, अखिलेश, सलोनी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।