एसपी ने बैरक-मेस का किया उद्घाटन, चौकीदारों को दिया उपहार
Balia News - बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मनियर थाने पर नए आरक्षी बैरक, भोजनालय और महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने चौकीदारों को सम्मानित किया और कानून-व्यवस्था पर चर्चा की। पुलिसकर्मियों को...

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मनियर थाने पर निर्मित आरक्षी बैरक, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय व की बाउंड्रीवाल का उद्घाटन किया। उन्होंने चौकीदारों को उपहार देकर सम्मानित किया तथा सम्भ्रांत लोगों के साथ बातचीत कर कानून- व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गांवों में भ्रमणशील रहकर आवश्यक सूचनाओं जैसे शराब तस्करी, गौ-तस्करी अन्य जानकारी को एकत्रित कर कार्रवाई करें। थाने का निरीक्षण करते साफ-सफाई बेहतर रखने तथा विवेचना को समय पर पूरा करने को कहा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार, पीआरओ चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।