रानीगंज कम्पोजिट स्कूल मेधावियों ने लहराया परचम
Balia News - रानीगंज के कंपोजिट विद्यालय ने अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आठ छात्रों ने अटल आवसीय विद्यालय, राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा और सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता...

रानीगंज। शिक्षा क्षेत्र बैरिया स्थित कंपोजिट विद्यालय रानीगंज बाजार ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस बार विद्यालय के आठ छात्रों ने अटल आवसीय विद्यालय, राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा व सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक सुकदेव पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांचवी की छात्रा नैन्सी गुप्ता का चयन अटल आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है। वहीं विद्यालय के चार छात्रों का राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा तथा तीन बच्चों का जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन हुआ है। बीईओ बैरिया पंकज कुमार मिश्र ने नैन्सी के सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।