आंधी-पानी से गेहूं को नुकसान, टिन शेड गिरने से तीन घायल
Balia News - बलिया में मौसम अचानक बदलने से तेज बारिश और आंधी आई। इसके कारण कई लोग घायल हुए और फसलों को भारी नुकसान हुआ। बिजली आपूर्ति ठप रही और किसानों की चिंता बढ़ गई। गेहूं की कटाई और मड़ाई में बाधा आई, जिससे...

बलिया, संवाददाता। मौसम का मिजाज गुरुवार की दोपहर एकाएक बदला और आसमान में काले बादल छा गए तथा तेज हवा संग गजर-तड़प के साथ बारिश होने लगी। जनपद के तीन जगहों पर हवा में उड़े टीन शेड से महिला, युवती और युवक घायल हो गए। वहीं नगरा क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में पीपल के पेड़ के नीचे दबकर सुरेन्द्र राजभर की गाय मर गई। शहर से गांव तक जगह-जगह बिजली तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही है। बेमौसम आंधी-पानी से चहुंओर अफरा-तफरी मच गयी, बारिश से रबी की मुख्य फसल गेहूं को काफी नुकसान पहुंचा है। गेहूं मड़ाई के लिए खेतों में चल रहे हार्वेस्टरों के पहिए थम गए, खेतों में काटकर रखे गये बोझ भींग गए, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई।
शहर के चमन सिंह बाग रोड में एक अर्धनिर्मित मकान का दीवार कार पर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं स्टेडियम के पास जेसीबी पर पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया। शहर की सड़क और गलियों में कीचड़ पसर गया तथा जगह-जगह पानी लग गया। इससे आवागमन में लोगों को बेहद परेशानी होती दिखी। समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होने से लोग परेशान रहे। रसड़ा हिसं के अनुसार गुरुवार की दोपहर में अचानक आसमान में छाई बदली और तेज हवाओं के साथ उठी आंधी व पानी के दौरान कस्बा के मोहल्ला मेरुराय का पुरा (तिलही) स्थित बाक्स के कारखाने में काम कर रहे मजदूर कस्बा के मोहल्ला जल्पास्थान वार्ड नंबर छह निवासी 18 वर्षीय जाहिद और मिर्जापुर गांव में 45 वर्षीया फुलनी के सिर पर टीन शेड (करकट) गिर पड़ा। इससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आ गई। घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ ले गए, जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, तेज आंधी-पानी के दौरान किसानों के खेत में गेहूं की खड़ी फसल और खलिहान में काट कर रखे गेंहू के बोझ पानी में भीगने से नुकसान हुई। तेज आंधी के दौरान गांवों में झोपड़ी और टीन शेड हवा में उड़ गए। कई जगहों पर बिजली के तार भी टूटने सप्लाई भी दोपहर से बाधित हो गई है।
नगरा हिसं के अनुसार क्षेत्र के नबाबगंज गांव में आंधी व बारिश के बीच घर के बाहर लगे टीनशेड पर नीम का पेड गिरने से रीना यादव 18 वर्ष घायल हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए पीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उसे मऊ लेकर चले गये।
बिल्थरारोड हिसं के अनुसार मौसम के बिगड़े मिजाज से गेहूं,चना,अरहर,सरसों आदि की फसलों को भारी नुकसान होने से किसान मायूस हो गए हैं। अधिकतर किसानों ने गेहूं की फसल को काटकर मड़ाई के लिए खेतों में रखा हुआ है जो बरसात के चलते भींगकर बर्बाद होने के कगार पर है। यही स्थिति चना,सरसों और अरहर की भी है जो भींगने से नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। तेज से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल गिर गयी। किसान आंखों के सामने मेहनत और लागत को डूबता देख चिंतित हैं।
मनियर हिसं के अनुसार मौसम के बदले मिजाज से किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। बारिश से गेहूं की खड़ी फसल गिर गई है तथा मड़ाई का भूसा व गेहूं भीग गया है। सबसे अधिक दियारा क्षेत्र में क्षति हुई है। हजारों एकड़ गेहूं की कटाई तीन दिन से कम्पाइन द्वारा काटा जा रहा था, जिसकी 25 फीसदी ही मड़ाई हो पाई थी।
बैरिया हिसं के अनुसार दोपहर बाद शुरू हुई बरसात से किसानों में अफरा तफरी मच गई। बरसात से रबी खासकर गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। फसलों की मड़ाई व कटाई ठप हो चुकी है। गेहूं के बोझ भींग गये है। किसानों का कहना है कि अगर बरसात बंद हो जाती है तब भी पुनः गेहूं की मड़ाई शुरू होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता हैं। आम के पेड़ों पर लगा टीकोढा तेज हवा में पेड़ों से टूटकर जमीन पर बिखर गया है।
पूर हिसं के अनुसार गुरुवार को दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदला और तेज हवा के साथ साथ शाम तक कही तेज बारिश तो कही हल्की बारिश होती रही। बेमौसम बारिश एवं आंधी से गेहूं की खड़ी फसल धाराशायी हो गई। वहीं खेतों में काटकर रखे गए गेहूं के बोझ भींग कर सराबोर हो गए। जिसके कारण अब कई दिनों तक उनकी मड़ाई और कटाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में अनाज के दाने काले पड़ने की संभावना बढ गई है। दूसरी ओर तेज हवा के कारण आम के पेड़ों में लगे टिकोरे झड़ गए, जिससे आम की फसल को नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।