Deserted Veterinary Hospital in Husenabad No Staff Appointed for Animal Care दस वर्ष से लटक रहा पशु अस्पताल में ताला, नहीं हैं चिकित्सक, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDeserted Veterinary Hospital in Husenabad No Staff Appointed for Animal Care

दस वर्ष से लटक रहा पशु अस्पताल में ताला, नहीं हैं चिकित्सक

Balrampur News - अनदेखी श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम हुसेनाबाद में दस वर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
दस वर्ष से लटक रहा पशु अस्पताल में ताला, नहीं हैं चिकित्सक

अनदेखी श्रीदत्तगंज, संवाददाता।

विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम हुसेनाबाद में दस वर्ष पूर्व राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण विभाग की ओर से कराया है। उसके बाद विभाग से चिकित्सालय में पदों का सृजन न किए जाने से किसी कर्मचारी की तैनाती नहीं हो सकी। यहां पर पशु चिकित्सक के साथ कर्मियों की तैनाती को लेकर विभाग ने कई बार शासन को पत्र लिखा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के पशु पालकों के पशुओं का इलाज कराने के लिए विभाग ने ग्राम हुसेनाबाद में लगभग 50 लाख की लागत से दस वर्ष पूर्व पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया था। चिकित्सालय भवन निर्माण पूरा होने पर भवन विभाग को हस्थांतरित कर दिया गया। पशु चिकित्सालय भवन हस्थांतरण होने की सूचना विभाग ने शासन को भेज दी थी, लेकिन शासन ने चिकित्सालय में किसी पशु चिकित्सक व कर्मचारी के पदों का सृजन तक नहीं किया। चिकित्सक कर्मियों की तैनाती न होने से विभाग ने वर्षों से यहां पर ताला लगा रखा है। भवन परिसर में ताला बंद होने के कारण इसके अन्दर व आस पास झाड़ झंखाड़ व तमाम पेड़ उग आए हैं। परिसर में भीषण गन्दगी होने पर जहरीले जीव जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया है। चिकित्सालय में ताला बंद रहने से क्षेत्र के पशु पालक अपने पशुओं का इलाज निजी अथवा छोलाछाप से कराने को मजबूर हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि राजकीय पशु चिकित्सालय हुसेनाबाद में शासन ने पदों का सृजन नहीं किया है। जिस कारण किसी पशु चिकित्साधिकारी अथवा कर्मचारी की तैनाती नहीं हुई है। पदों के सृजन के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासन द्वारा पदो का सृजन होने पर पशु चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती कर पशुओं का इलाज शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।