Illegal Madrasa Demolished in Maharajganj Land Dispute Resolved खलिहान की जमीन पर बने मदरसा पर चला बुलडोजर, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsIllegal Madrasa Demolished in Maharajganj Land Dispute Resolved

खलिहान की जमीन पर बने मदरसा पर चला बुलडोजर

Balrampur News - महराजगंज के तुलसीपुर तहसील के बदलपुर में खलिहान की जमीन पर बने अवैध मदरसा को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। मदरसा 1975 से संचालित था। क्षेत्रीय लेखपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 23 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
 खलिहान की जमीन पर बने मदरसा पर चला बुलडोजर

महराजगंज तराई । तुलसीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बदलपुर में खलिहान की जमीन पर बने अवैध मदरसा को बुलडोजर ढहा दिया। यह मदरसा ग्राम समाज की जमीन पर संचालित था। मदरसा गिरने के बाद क्षेत्र के अवैध कब्जेदारों में खलबली मची है। वर्ष 1975 से संचालित मदरसा अनवारुल उलूम अस्सलफिया बदलपुर में पिछले कई वर्षों से शिक्षण कार्य चल रहा था। क्षेत्रीय लेखपाल विनोद वर्मा ने बताया कि तीन मई 2025 को तहसील दिवस में बदलपुर गांव के श्रमवीर सिंह ने खलिहान की जमीन पर बने मदरसा को खाली कराने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया था। शिकायती पत्र मिलने पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया।

जिस पर तहसीलदार तुलसीपुर ने खलिहान के जमीन की पैमाइश कराई और जहां पर मदरसा बना पाया गया। प्रशासन के निर्देश पर मदरसा प्रबंधक अनीस अहमद ने खलिहान की जमीन पर बने मदरसा को स्वत: बुलडोजर से गिराकर जमीन को खाली कर दिया है। मदरसा प्रबंधन ने बताया कि जमीन खाली करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल का फोन आ रहा था। तहसीलदार तुलसीपुर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रबंधक ने खलिहान की जमीन पर बने मदरसा को स्वत: गिराकर खाली कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।