सामान्य रहा यातायात, किसी को नहीं हुई कोई असुविधा
Balrampur News - भारत-पाक तनाव के बावजूद बलरामपुर में यातायात व्यवस्था सामान्य रही। लखनऊ, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जाने वाले यात्रियों ने यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा नहीं अनुभव की। सभी यात्री...

बलरामपुर, संवाददाता। भारत-पाक तनाव के बात किसी भी रूट पर कोई तनाव नहीं दिखा। यही कारण था कि सामान्य रूट से लोग अपनी यात्रा कर सके। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। ट्रेन से लेकर सड़क मार्ग से जाने वाले यात्री भी सकुशल यात्रा कर सके। भारत-पाक तनाव को लेकर हमारे यहां के यातायात व्यवस्था पर किसी प्रकार का कोई प्रभार नहीं दिखा। हर यात्री अपने-अपने साधनों के जरिये यात्रा करता नजर आया। रोडवेज बस व ट्रेन के जरिये यात्रा करने वाले यात्री बेखौफ नजर आए। सभी ने कहा कि उन्हें सेना पर भरोसा है।
उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता। इसी तरह से बलरामपुर से लखनऊ, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच भी किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं दिखा। राजस्थान जाने वालों ने कहा कि वह बालाजी सरकार का दर्शन करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश जाने वाले लोगों ने कहा कि वह मैहर देवी और मां पीतांबरा का दर्शन करने जा रहे हैं। इसी तरह से यूपी के लोग अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे थे। किसी को किसी प्रकार का कोई भय नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।