नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी को दबोचा
Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य मामले के आरोपी

बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पास्को एक्ट सहित अन्य मामले के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मामले में करीब एक सप्ताह से फरार चल रहा था। कोतवाली नगर की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अचलनगर थाना खरगूपुर जिला गोंडा निवासी अनीश कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय रमेश चौहान के विरुद्ध नाबालिग को बहला फुसलाकर भागने का प्रार्थना-पत्र मिला था। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में 6 अप्रैल को अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 7 अगस्त को भी एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। दोनों मामले की जांच की जा रही थी साथ ही आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर दबिश भी दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि मंगलवार आरोपी थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बहादुरापुर मौजूद है। सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक राममोहन सिंह, उप निरीक्षक अमरजीत यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद जैसवाल व शुभम सिंह के साथ छापेमारी की गई। बहादुरपुर से आरोपी अनीश कुमार चौहान को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली नगर लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।