Power Outages Aggravate Heat Wave in Balrampur as Temperatures Soar जिले में प्रचंड धूप गर्मी अपार, पारा पहुंचा 41 के पार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPower Outages Aggravate Heat Wave in Balrampur as Temperatures Soar

जिले में प्रचंड धूप गर्मी अपार, पारा पहुंचा 41 के पार

Balrampur News - बलरामपुर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है। गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं, वहीं बिजली कटौती के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
जिले में प्रचंड धूप गर्मी अपार, पारा पहुंचा 41 के पार

बिजली कटौती कोढ़ में कर रही खाज का काम, बार-बार ट्रिपिंग से लोगों का हाल बेहाल बलरामपुर, संवाददाता।

आंधी व बारिश से राहत मिलने के बाद जिले का पारा तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को जिले का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। प्रचंड धूप व गर्म हवाओं के चलने से लोग परेशान हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। इस समय डायरिया के अधिक मरीजों की ओपीडी हो रही है। वहीं गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। कटौती के नाम पर घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। जिससे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल अभी एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

जिले में इस बार गर्मी का प्रकोप पिछले दस वर्ष की अपेक्षा अधिक दिखाई पड़ रहा है। अप्रैल माह से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक लोग घरों बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते। हाल ही में तेज आंधी व बरसात से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। पिछले तीन दिनों से एक बार फिर पारा तेजी बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं चार बार किसानों ने भीगी गेहूं फसल की मड़ाई तेज धूप होने के कारण शुरू कर दी है। जिन खेतों में अभी गेहूं फसल खड़ी है उसकी कटाई कर रहे किसानों को दोबारा आंधी पानी का डर सता रहा है। बढ़ती गर्मी के बीच मंगलवार को जिले का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। दोपहर होते ही लोग प्यास बुझाने के लिए शीतल पेयजल की तलाश में गन्ना, बेल आदि का रस पीते नजर आ रहे हैं। सड़क किनारे इंडिया मार्का हैंडपंप व नल न होने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बढ़ते तापमान में प्रचंड धूप व गर्म हवाओं से आम जनमानस परेशान है। सदर तहसील परिसर में प्याऊ व शीतल पेयजल की व्यवस्था न होने से अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादकारियों को भी तमाम परेशानियां झेलने पड़ती हैं। वादकारी पेड़ों के नीचे बैठकर गर्मी से बचाव करते हुए अपनी सुनवाई का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। गर्मी का प्रकोप इस कदर है कि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। शाम पांच बजे के बाद पुन: बाजार में रौनक वापस लौटती है।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल की गर्मी का चार्ट

अप्रैल 2024 अप्रैल 2025

पारा पारा

अधिकत न्यूनतम अधिकतम न्यूनतम

16 अप्रैल 38 25 16 अप्रैल 37 24

17 अप्रैल 37 22 17 अप्रैल 39 24

18 अप्रैल 39 22 18 अप्रैल 36 25

19 अप्रैल 40 26 19 अप्रैल 36 22

20 अप्रैल 41 25 20 अप्रैल 39 25

21 अप्रैल 38 24 21 अप्रैल 41 27

22 अप्रैल 40 23 22 अप्रैल 41 22

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।