Students Rush Home Amid Tensions in Jammu and Kashmir जम्मू, श्रीनगर व जालंधर में अटके जिले के लोग, अब आ रहे घर, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsStudents Rush Home Amid Tensions in Jammu and Kashmir

जम्मू, श्रीनगर व जालंधर में अटके जिले के लोग, अब आ रहे घर

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। पंजाब, श्रीनगर व जम्मू आदि जगहों पर गए लोग अब

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 10 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू, श्रीनगर व जालंधर में अटके जिले के लोग, अब आ रहे घर

बलरामपुर, संवाददाता। पंजाब, श्रीनगर व जम्मू आदि जगहों पर गए लोग अब आनन फानन में घर वापसी कर रहे हैं। लोगों को जो भी ट्रेन मिल रही है, वे लोग उसमें किसी भी तरह से घर आने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को सेना पर भरोसा है। फिर भी परिवार वाले लोग चिंतित हैं, लगातार उनसे सम्पर्क कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हमारे परिजन सुरक्षित हैं, वह घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे ही जम्मू से लौट रहे एक युवक ने ट्रेन में अपनी तस्वीर साझा करते हुए पूरी स्थिति को बयां किया है। बलरामपुर के धुसाह गांव निवासी यश श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व हो रहा था, तो दूसरी ओर रात के अंधेरे में चलती मिसाइलों की चमक धुकधुकी भी बढ़ा रही थी।

जम्मू में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। हम लोगों की परीक्षाएं स्थगित हो गईं हैं और विश्वविद्यालय व कॉलेज भी बंद कर दिये गए हैं। ट्रेनें व स्थानीय छोटे साधन चल रहे हैं। जम्मू आकर ट्रेन में सवार होने पर जान में जान आई है। कहा कि वह जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। यश के साथ बरेली के कार्तिकेय सक्सेना, कासगंज के निखिल बाबू, प्रयागराज के उत्कर्ष चौधरी, मेहुल, सचिन, राहुल रंजन आदि भी घर के लिए रवाना हुए। यश के पिता रविंद्र मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि यश के ट्रेन में सकुशल सवार हो जाने की खबर सुन थोड़ा सुकून मिला। मां इरा ने कहा कि बस वह घर आ जाए, उसे आंख भर देख लूं तो सुकून मिले। सीमावर्ती राज्यों में पाकिस्तान द्वारा भारतीय नागरिक क्षेत्र में हमला करने के कारण हाल चिंताजनक है। वहीं पूरबटोला निवासी तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बेटी तनुश्री श्रीवास्तव जालंधर की लवली यूनिवर्सिटी में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है। उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। युद्ध के कारण अब शेष परीक्षा ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जालंधर से बस से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।