Water Supply to Every Household Balrampur s Jal Jeevan Mission Progress पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है जल जीवन मिशन योजना, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWater Supply to Every Household Balrampur s Jal Jeevan Mission Progress

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है जल जीवन मिशन योजना

Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। जल जीवन मिशन का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। योजना

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 4 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है जल जीवन मिशन योजना

बलरामपुर संवाददाता। जल जीवन मिशन का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। योजना पूरा होते ही प्रत्येक गांव के हर घर में नल से पानी मिलेगा। यह बातें सदर विधायक पल्टूराम ने ग्राम सभा बरईपुर जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह योजना शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री के तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं के भी जानकारी दी।

विधायक पल्टूराम ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से सभी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को भी सुनकर उनका निस्तारण करने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा इस योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष देहात वीरेंद्र पाठक, प्रधान प्रतिनिधि कमलेश गुप्ता, बम भोले दुबे, प्रधान उदईपुर राम निवास, बूथ अध्यक्ष अभरण चौधरी, राम चरित्र वर्मा, चंद्र प्रकाश पांडेय, लता पांडेय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रधान गोपालपुर स्वामीनाथ कश्यप, उपेंद्र कुमार पाठक, जीवन लाल शर्मा, अशोक पांडेय, वेद प्रकाश, राजेश कुमार शुक्ला, राम शोहरत, अटल बिहारी चौधरी शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।