Commissioner Ajit Kumar Directs Panchayat Secretaries to Resolve Public Issues Daily हर दिन पंचायत भवन में सुनी जाएं जनसमस्याएं, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsCommissioner Ajit Kumar Directs Panchayat Secretaries to Resolve Public Issues Daily

हर दिन पंचायत भवन में सुनी जाएं जनसमस्याएं

Banda News - बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन पंचायत भवन में जनता की समस्याओं का समाधान करें। सभी लेखपाल और कानूनगो को फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य को प्राथमिकता से पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 9 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
हर दिन पंचायत भवन में सुनी जाएं जनसमस्याएं

बांदा। संवाददाता आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन वह अपने पंचायत भवन में जनता की समस्याओं का उपस्थित रहकर निस्तारण करें। सभी लेखपाल, कानूनगो को निर्देश दिये कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए पूर्ण कराएं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए सम्बन्धित बैंकों से समन्वय करते हुए उनका निस्तारण कराएं, जिससे उन्हें ऋण की सुविधा उपलब्ध हो सके।

एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वादों का समय से निस्तारण करें। राजस्व वाद अधिक समय तक लम्बित न रहने पाएं। अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील एवं ग्राम स्तर पर प्राप्त होने वाली समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण किया जाए, जिससे अधिक लोगों को मण्डल एवं जनपद स्तर पर अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अनावश्यक न आना पड़े। चकबंदी के कार्यों को भी तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।