पोषक क्षेत्र में छात्रों ने निकाली नामांकन रैली
अरेराज में सरकारी विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया और...
अरेराज, निसं। सरकारी वद्यिालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनश्चिति करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान को लेकर आयोजित नामांकन पखवाड़ा के तहत मंगलवार को अरेराज के लगभग सभी वद्यिालयों की ओर से पोषक क्षेत्र में प्रधान शक्षिक के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गयी। नामांकन पखवाड़ा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी नर्दिेश के आलोक में अरेराज के सभी वद्यिालयों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नर्धिारित थीम के अनुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर वद्यिालयों में साइकिल रैली जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से अभिभावकों से हर हालत में अपने बच्चों का सरकारी वद्यिालयों में नामांकन कराने की अपील की गई। यूएचएस पीपरा के एचएम नितेश्वर मश्रि,महराजगंज के वीरेंद्र मश्रि ,रढिया के त्रिलोकी कुमार तिवारी,झखडा के वीणा देवी, यूएमएस भेलानारी के मदनमोहन नाथ तिवारी के नेतृत्व में नामांकन रैली निकाली गई।15 अप्रैल तक मनाये जाने वाले नामांकन पखवाड़ा को लेकर राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय बीएमसी रढ़िया उर्दू में बच्चों का नामांकन सुनश्चिति करने के लिए पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी, साइकिल रैली व वद्यिालय में रंगोली का कार्यक्रम का आयोजन प्रधान शक्षिक संजय प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। प्रभात फेरी के दौरान 6 वर्ष पूरा कर चुके बच्चों के अभिभावकों को नामांकन के लिए जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के दौरान शक्षिक पंकज कुमार, संयोग कुमार, वाजदा प्रवीण, रुकैया खातून तथा शक्षिा सेवक अरशद अली सहित अन्य वद्यिालयों के शक्षिक शक्षिकिाओं की पहल देखी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।