New Model Composite School to Open in District with Modern Facilities and Earthquake-Resistant Design इटावा में बनाया जाएगा मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsNew Model Composite School to Open in District with Modern Facilities and Earthquake-Resistant Design

इटावा में बनाया जाएगा मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय

Etawah-auraiya News - प्रदेश सरकार ने ताखा ब्लाक के मामन में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। इस विद्यालय में 1500 विद्यार्थियों के लिए आधुनिक तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बनाया जाएगा मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय

प्रदेश सरकार ने जिले को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत अब जिले में एक मुख्यमंत्री माडल कम्पोजिट विद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और 12 करोड़ से अधिक की रकम भी निर्माण के लिए दे दी गई है। इसमें पढ़ाई के लिए आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शासन के निर्देश पर जिले के ताखा ब्लाक के मामन में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय निर्माण होगा। इसके लिए 50 प्रतिशत रकम के तौर 12.20 करोड़ रुपये की पहली किस्त मिली है। शासन की ओर से करीब 25 बीघा जमीन पर बन रहे विद्यालय में 1500 विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की व्यवस्था की जाएगी। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मामन हिम्मतपुर को मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाया जाएगा। यह स्कूल प्री प्राइमरी से बारहवीं कक्षा तक होगा। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए शासन की ओर से 24 करोड़ से कुछ अधिक रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश के कुल 57 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनाए जा रहे हैं जिसके तहत इटावा में भी स्कूल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में 1500 विद्यार्थियों के लिए 30 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए विज्ञान, कला और गणित के लिए अलग अलग कक्ष होंगे। इसके साथ स्कूल में सीसीटीवी कैमरा, सभागार, संगीत कक्ष, चिकित्सा कक्ष, कला कक्ष, ओपन जिम, खेल मैदान, साइकिल पार्किंग आदि सुविधाएं दी जाएंगी।

भूकंप रोधी तकनीक का होगा प्रयोग

इस विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय भवन का निर्माण भूकंप रोधी तकनीक से कराया जाएगा। विद्यालय में आधुनिक अग्निशमन यंत्रों की स्थापना भी की जाएगी। इसके परिसर में फलदार, औषधियुक्त और छायादार पेड़-पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रधानाध्यापक, अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी होगी ।

आधुनिक प्रयोगशालाओं की होगी व्यवस्था

माडल विद्यालय में भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशालाएं बनवाई जाएंगी और समृद्ध पुस्तकालय की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं, मेस में विद्यार्थियों को खाना खाने के लिए डायनिंग टेबल भी रहेगा। इसके अलावा हाथ धोने के लिए मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट आदि भी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।