हत्या के खुलासे को कल रिमांड प्रार्थनापत्र देगी पुलिस
Banda News - बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में खाईंपार मोहल्ला निवासी बीए फाइनल ईयर 24

बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में खाईंपार मोहल्ला निवासी बीए फाइनल ईयर 24 वर्षीय हिना पुत्री ताहिर मोहम्मद की लाश गुरुवार को हरदौली स्थित आसरा कॉलोनी के कमरे से बरामद हुई थी। 28 अप्रैल से लापता थी। कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस को उसके फुफेरे भाई एमपी में जनपद छतरपुर के बारीगढ़ निवासी आरिफ पर वारदात अनजाम देने का शक है। 29 अप्रैल को छतरपुर में तमंचे के साथ पकड़ा जा चुका है। वहां की लवकुश नगर स्थित जेल में निरुद्ध है। सीओ आरपी सिंह ने बताया कि रिमांड पर लेकर आरोपित से पूछताछ की जाएगी। सोमवार को इसके लिए वहां की अदालत में रिमांड प्रार्थना पत्र डाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।