UP Board Evaluation Progress 23 953 Answer Sheets Evaluated with 72 202 Pending मूल्यांकन में नही थम रही परीक्षकों की गैरहाजिरी, 226 फिर रहे अनुपस्थित, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsUP Board Evaluation Progress 23 953 Answer Sheets Evaluated with 72 202 Pending

मूल्यांकन में नही थम रही परीक्षकों की गैरहाजिरी, 226 फिर रहे अनुपस्थित

Banda News - बांदा में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। शनिवार को 23953 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं, जबकि 226 परीक्षक अनुपस्थित रहे। आदर्श बजरंग इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज में मूल्यांकन हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 23 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
मूल्यांकन में नही थम रही परीक्षकों की गैरहाजिरी, 226 फिर रहे अनुपस्थित

बांदा। संवाददाता माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगातार जारी है। शनिवार को भी दोनों केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मूल्यांकन हुआ। इस दिन 23953 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। 226 परीक्षक अनुपस्थित रहे। दोनों केन्द्रों में जांच के लिए अभी 72202 उत्तर पुस्तिकाएं शेष हैं।

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ है। मूल्यांकन के लिए आदर्श बजरंग इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज को केन्द्र बनाया गया है। इन दोनों केन्द्रों में मूल्यांकन लगातार जारी है। डीआईओएस कंट्रोल रूम से संजीव बाबू ने बताया कि आदर्श बजरंग में शनिवार को 8953 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। अब तक यहां 27882 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। जबकि 35105 मूल्यांकन के लिए शेष हैं। बताया कि यहां कुल 289 परीक्षक जांच के लिए लगाए गए हैं। इनमें से 216 उपस्थित जबकि 73 अनुपस्थित रहे।इधर डीएवी इंटर कालेज में दसवीं की 15000 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। अब तक 43630 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी है। 37097 जांच को शेष हैं। यहां लगाए गए 641 परीक्षकों में 488 उपस्थित जबकि 153 अनुपस्थित रहे। आदर्श बजरंग के उपनियंत्रक प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश पाण्डेय और डीएवी इंटर कालेज के उपनियंत्रक,प्रधानाचार्य डा.आनंद कुमार ने बताया कि मूल्यांकन लगातार शांतिपूर्ण कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।