रिफण्ड दिलाने के नाम पर शातिरों ने युवक से 99 हजार ठगे
Banda News - बांदा के रवि सिंह ने 649 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया, लेकिन 385 रुपये का हुआ। रिफंड के लिए हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। वीडियो कॉल के जरिए लिंक भेजकर शातिरों ने फोन हैक कर 99...

बांदा। संवाददता मोबाइल का रिचार्ज गलत होने पर युवक ने कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर रिफण्ड के लिए शिकायत की। शिकायत करने के बाद एक नंबर से कॉल आया। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके लिंक के जरिये फोन हैक कर लिया। खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने शहर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कालोनी निवासी रवि सिंह के मुताबिक, मोबाइल का 649 रुपये का रिचार्ज किया था, लेकिन रिचार्ज 385 रुपये का हुआ। बचे रुपये के रिफण्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी। शिकायत करने पर उसके फोन नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया। रिफण्ड के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर एक लिंक भेजा, लिंक दबाते ही शातिरों ने फोन हैक कर लिया और बैंक के खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।