बाराबंकी की पांच बालिकाएं राज्य स्तरीय अंडर 19 टीम में चयनित
Barabanki News - बाराबंकी की पांच बालिकाएं 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-19 फुटबॉल टीम में चयनित हुई हैं। इन खिलाड़ियों को माला पहनाकर और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी 15 से 21...

बाराबंकी। 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-19 फुटबॉल टीम में बाराबंकी की पांच बालिकाओं का चयन हुआ है। चयनित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की पांच बालिका खिलाड़ियों सारा मुबीन (गोलकीपर), मनीषा मिश्रा (राइट विंग), आस्था वर्मा, अनन्या वर्मा व पूर्ति सिंह (डिफेंडर) का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें ट्रैक सूट देकर शुभकामनाएं सबी ने दी। यह खिलाड़ी 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक इम्फाल मणिपुर में आयोजित हो रही फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रवाना की गईं। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, संतोष कुमार मौर्य, अंजिला, प्रधानाचार्या श्रीमती नंदिता सिंह और क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती मनोरमा चौरसिया मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।