Cyber Criminals Swindle Youth of 2 Lakh via WhatsApp Scam व्हाट्सएप पर लुभावने वादे कर ठगे दो लाख, केस दर्ज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsCyber Criminals Swindle Youth of 2 Lakh via WhatsApp Scam

व्हाट्सएप पर लुभावने वादे कर ठगे दो लाख, केस दर्ज

Barabanki News - बाराबंकी में, एक युवक को साइबर अपराधियों ने वाट्स एप पर झांसा देकर दो लाख रुपए मंगवाए। ठग ने खुद को एक भरोसेमंद कम्पनी का बताया और लोक लुभावने वादे किए। युवक ने 29 मार्च को अपनी शिकायत शहर कोतवाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 16 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सएप पर लुभावने वादे कर ठगे दो लाख, केस दर्ज

बाराबंकी। वाट्स एप मैसेज करके साइबर अपराधियों ने युवक को लोक लुभावने वादे कर झांसा दिया और उससे आन लाइन दो लाख रुपए मंगवा लिए। इसके बाद वाट्स एप वाले ने सम्पर्क करना छोड़ दिया। ठगी की जानकारी के बाद युवक ने 1930 हेल्पलाइन पर सूचना देने के साथ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के आवास विकास के समीप स्थित शांतिपुरम कालोनी के निवासी उत्कर्ष दीक्षित पुत्र शैलेन्द्र कुमार दीक्षित ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि बीते 29 मार्च को उसके साथ साइबर ठगी हुई। इसके तहत मेरे वाट्स एप नम्बर पर एक व्यक्ति ने सम्पर्क किया। उसने खुद को एक भरोसेमंद कम्पनी का बताया। उसने अपनी बातों में फंसाया, लोक लुभावने वादे किए। जिसके कारण उस पर विश्वास मुझे हो गया। इसके बाद उसने अपने खाते में दो लाख रुपए मंगवाए। जिसे मैने अपने खाते से गूगल पे से पेमेंट किया। उसके धनराशि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के कोड पर पेमेंट किया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर खाता धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।