दुर्घटना के दो मामलों में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Kausambi News - मंझनपुर के गरीब का पुरवा गांव की 13 वर्षीय राधा देवी को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह गेहूं पिसवाने के बाद घर लौट रही थी। पुलिस ने आरोपी चालक और बस की तलाश शुरू कर दी...

मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब का पुरवा गांव की 13 वर्षीय राधा देवी पुत्री चौबेलाल सरोज मंगलवार को गेहूं पिसवाने के लिए चाकवन चौराहा स्थित चक्की पर गई थी। करीब 11 बजे वह आटा साइकिल पर लादकर वापस घर जा रही थी। चाकवन चौराहा के समीप हाईवे पर जैसे ही ढाबा के सामने पहुंची। प्रयागराज की ओर से कानपुर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उसको कुचल दिया। हादसे में राधा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस समेत भाग निकला था। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालक व बस की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी ओर करारी थाना क्षेत्र के सचवारा गांव निवासी दशरथ लाल ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम वह स्थानीय चौराहा से मजदूरी करके पैदल घर जा रहा था। घर के समीप ही बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने वाहन नम्बर के आधार पर केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।