Electricity Workers Union Suspends Strike Amid Rising Tensions Between India and Pakistan बाराबंकी: विद्युत कर्मियों कार्य बहिष्कार समाप्त, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsElectricity Workers Union Suspends Strike Amid Rising Tensions Between India and Pakistan

बाराबंकी: विद्युत कर्मियों कार्य बहिष्कार समाप्त

Barabanki News - बाराबंकी में, उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न युद्ध जैसी परिस्थितियों के कारण 17 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 10 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी: विद्युत कर्मियों कार्य बहिष्कार समाप्त

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के बैनर तले बड़ेल स्थित मण्डल कार्यालय के समक्ष छह सूत्री मांगों को लेकर 17 दिनों से कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह व मध्यांचल संविदा अध्यक्ष रईस अहमद और संविदा जिला अध्यक्ष सरोज कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सीमाओं पर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में देशहित को सर्वोपरि मानते हुए संगठन द्वारा आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

किंतु हटाए गए संविदा कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए उच्च प्रबंधन से पत्राचार तथा वार्ता के माध्यम से संगठन का प्रयास जारी रहेगा और न्याय न मिलने की दशा में स्थितियां सामान्य होने पर संगठन पुन: आंदोलन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।