बाबा प्रेमानंद जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मना
Barabanki News - रामसनेहीघाट में बुधवार को सुमेरगंज कस्बे में बाबा प्रेमानंद जी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। महंत राजू दास ने शोभायात्रा का नेतृत्व किया, जो बूढ़े हनुमान जी के मंदिर से शुरू होकर...

रामसनेहीघाट। बुधवार की शाम सुमेरगंज कस्बे में बाबा प्रेमानंद जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का नेतृत्व हनुमानगढ़ के महंत राजू दास ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बूढ़े हनुमान जी के मंदिर से हुई। जहां खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बाबा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा सुमेरगंज के विभिन्न मंदिरों से होती हुई भिटरिया स्थित छोटी हनुमान गढ़ी तक पहुंची। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर बूढ़े हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर नीलेश मिश्रा, लज्जा चतुर्वेदी, सुरेंद्र कौशल, सुरेंद्र सोनी, विनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।