Housing Development Colony Faces Severe Cleanliness Issues and Lack of Basic Amenities बोले बाराबंकी:कहने को शहर की कॉलोनी हालात गांव से भी बदतर , Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsHousing Development Colony Faces Severe Cleanliness Issues and Lack of Basic Amenities

बोले बाराबंकी:कहने को शहर की कॉलोनी हालात गांव से भी बदतर

Barabanki News - बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में सफाई की गंभीर समस्या है। नाले गंदगी से भरे हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्ट्रीट लाइट्स की कमी और खराब हैंडपंपों के कारण निवासी परेशान हैं। स्थानीय लोग नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
बोले बाराबंकी:कहने को शहर की कॉलोनी हालात गांव से भी बदतर

बाराबंकी। शहर के आवास विकास कॉलोनी में जाने के लिए यूं तो पुराने राजमार्ग से एलआईसी मोड से प्रमुख रास्ता है। मगर तहसील कालोनी के दो मार्गों के अलावा बस स्टेशन के समीप पटेल तिराहे से होकर भी प्रमुख रास्ता है। मगर पटेल तिराहे से आगे बढ़ने के साथ ही कालोनी की दुर्व्यवस्थाएं सामने आने लगती है। कांशीराम कालोनी का तो भगवान ही मालिक है। मगर उसके आगे आवास विकास कालोनी की स्थिति भी वैसी ही है। उक्त कालोनी के अधिकांश नाले-नाली गंदगी से पटे हैं। कालोनी से होकर कांशीराम कालोनी होता हुआ नाला महीनों से चोक पड़ा है। इसकी सफाई साल में एक-आध बार ही कराई जाती है। इसी प्रकार आग बढ़ने पर टेलीफोन एक्सचेंज जाते समय उक्त मार्ग के दोनों ओर की नालियां भी चोक पड़ी हैं। नतीजा इससे निकलने वाला पानी लोगों के घरों के सामने से सड़कों पर बह रहा है। इसी प्रकार उक्त कालोनी के छहो सेक्टर में नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात में उक्त नालियां उफना जाती हैं। पिछले वर्ष भी बरसात में जलनिकासी न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया था।

गंदगी का बोलबाला, फागिंग न होने से मच्छरों का प्रकोप : कालोनी के अधिकांश सड़कों पर दोपहर में ही कूड़े का ढेर देखने को मिला। वहीं खाली पड़े पार्क के कोने व प्लाटों पर भी ढेर नजर आए। इसे लेकर लोगों का कहना है कि उक्त कालोनी दो वार्डों में सिमटी है। बड़ी कालोनी होने के बावजूद यहां पर सफाईकर्मी काफी कम संख्या में हैं। ऐसे में एक दिन एक ओर की गलियां तो दूसरे दिन दूसरे ओर की गलियों की सफाई होती है। इतना ही नहीं उक्त कालोनी में कूड़े के ढेर को उठाने के लिए कोई दिन नहीं निर्धारित हैं। कभी हफ्ते में तो कभी पन्द्रह दिन बाद भी कूड़ा नहीं उठता है। लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर नाली के बहते पानी में मच्छर पनप रहे हैं। गर्मी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मगर न तो नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव होता है और न ही फागिंग की शुरू कराई गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे में बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।

स्ट्रीट लाइटों की कमी भी झेल रहे कालोनी के लोग : कालोनी के रहने वालों ने बताया कि प्रमुख मार्गों पर मार्ग प्रकाश की व्यवस्था तो है मगर कालोनी के कुछ अन्य सम्पर्क मार्ग हैं जिनसे होते हुए लोग शहर के दूसरे मोहल्लों में जाते हैं उन सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न होने से लोगों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे में रात को बच्चे को दूसरे मोहल्लों में भेजने में डर लगता है। क्योंकि तमाम छुट्टा जानवर मोहल्ले में टहलते रहते हैं। अंधेरा होने पर खतरा रहता है कि छुट्टा जानवर हमला न बोल दें। स्थानीय लोगों ने कालोनी के छूटे हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें लगवानेें की मांग नगर पालिका के अधिकारियों से की है।

महंगा आवंटन कराया मगर व्यवस्थाएं बिगड़ती गईं : सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं की गारंटी आवास विकास परिषद ने दी तो लोगों ने बाजार भाव से अधिक पर भवनों का आवंटन कराया। आवास विकास ने बनाकर पालिका को दे दिया। मगर पालिका के हाथों व्यवस्थाएं बनने के बजाए बिगड़ती गई। नाले-नालियों के साथ घरों से निकलने वाले कचरों तक की सफाई नहीं होती है। जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मगर फागिंग तक नहीं होती है।

अधिकांश हैण्डपम्प खराब पानी पीने योग्य नहीं: आवास विकास कॉलोनी में आवास विकास कालोनी जाते समय कांशीराम कालोनी के आगे बढ़ते ही मोड पर लगा हैण्डपम्प कई महीनों से खराब पड़ा है। यहीं पर दूसरा हैण्डपम्प भी लगा है मगर वह भी खराब पड़ा है। पटेल तिराहे से आवास विकास बढ़ने पर कोने में भी एक हैण्डपम्प लगा है। मगर उसका पानी इतना गंदा आता है कि पीने योग्य नहीं है। कालोनी की ओर जाने वाले लोगों ने बताया कि कालोनी में कोई हैण्डपम्प या फिर स्टैण्ड पोस्ट नल पालिका द्वारा नहीं लगवाया गया है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में रहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इसी मार्ग से बस, ट्रेन आदि से आने वाले लोग कालोनी में अपने-अपने घरों में जाते हैं। गर्मी में प्यास लगने पर उन्हें बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ता है। कालोनी के लोगों ने उक्त खराब पड़े हैण्डपम्प के अलावा प्रमुख स्थानों पर स्टैण्ड पोस्ट नल लगाने की मांग की है।

बोले जिम्मेदार:नगर पालिका नवाबगंज के अध्यक्ष शीला सिंह का इस बारे में कहना है कि शहर के साथ आवास विकास कालोनी में प्रर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की तैनाती की गई है। इस कालोनी के कई पार्कों का सौन्दर्यीकरण किया गया है। शेष बचे हुए पार्कों के लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाया जाएगा। प्रमुख नालों की सफाई के लिए गैंग लगाए गए हैं। सख्त निर्देश है कि बरसात से पहले शहर के शत प्रतिशत नालों की सफाई हर हाल में हो जानी चाहिए।

-शीला सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका नवाबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।