Tragic Drowning Incident After Holi Celebration in Tikaitnagar होली खेलने के बाद सरयू से निकले नाले में नहा रहे किशोर समेत दो की मौत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Drowning Incident After Holi Celebration in Tikaitnagar

होली खेलने के बाद सरयू से निकले नाले में नहा रहे किशोर समेत दो की मौत

Barabanki News - टिकैतनगर में होली के बाद युवाओं की टोली नहाने गई थी। लोढ़ेमऊ घाट के पास दो युवक, रवि और अनुराग, गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनके शव लगभग ढाई घंटे बाद बरामद हुए। गांव में कोहराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 14 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
होली खेलने के बाद सरयू से निकले नाले में नहा रहे किशोर समेत दो की मौत

टिकैतनगर ( बाराबंकी)। होली खेलने के बाद थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम कोठिया गौरिया में युवाओं की टोली। शुक्रवार की दोपहर को होली खेलने के बाद सरयू नदी से निकले नाले में नहाने गई थी। लोढ़ेमऊ घाट के समीप युवा नहा रहे थे इसी दौरान एक किशोर समेत दो लोग अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। उसके बाहर निकाल कर चिल्लाने लगे जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक युवक लापता हो चुके थे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस में स्थानीय गोताखोर की मदद से युवकों को ढूंढने का प्रयास किया। करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद हुए। घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्रामसभा कोठरीगौरिया निवासी 8-10 किशोर नदी किनारे स्थित लोढ़ेमऊ घाट के समीप नदी से निकले नाले में नहाने के लिए पहुंचे थे। सभी एक एक कर पानी में नहाने के लिए छलांग लगा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी साथियों के नदी में कूदने के बाद रवि (17) पुत्र स्व. रमेश वर्मा ने थोड़ा आगे बढ़कर पानी में छलांग लगाई। लेकिन वह जहां पानी में कूदा उस जगह उसके आकलन के विपरीत काफी गहरा पानी था। वह जैसे ही कूदा वह पानी में डूबने लगा। उसके सबसे करीब में उसका साथी अनुराग उर्फ ऋषभ (19) खड़ा था। उसने जैसे ही देखा कि रवि पानी में डूब रहा है, उसने बिना कुछ सोचे समझे ही पानी में छलांग लगा दी। जिससे वह भी पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा। उनके अन्य साथी जब तक उन दोनों को बचाने के लिए कुछ प्रयास करते, तब तक वह दोनों पानी में डूब कर गायब हो गए। इसे देख सभी साथी जोर-जोर से चीखते चिल्लाते हुए गांव की तरफ तेजी से भागे। गांव पहुंचकर किशोर ने ऋषभ वर्मा और रवि वर्मा के साथ हुई घटना की जानकारी सभी को दी। घटना की जानकारी होते ही परिवारजन व सभी ग्रामीण नदी के ओर भागे और मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल रत्नेश पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर की मदद से कई बार पानी के भीतर उन दोनों को खोजने का प्रयास किया। लेकिन कुछ सफलता हाथ न लग सकी। करीब ढाई घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रवि के शव को नदी से खोज निकाला। फिर कुछ देर बाद अनुराग उर्फ ऋषभ का शव गोताखोर के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने बताया की दोनों शवों को नदी से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।