Young Man Found Dead After Being Lured by Girlfriend s Family Suspicion of Murder प्रेमिका से जुदाई और धमकियों ने ले ली युवक की जान, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsYoung Man Found Dead After Being Lured by Girlfriend s Family Suspicion of Murder

प्रेमिका से जुदाई और धमकियों ने ले ली युवक की जान

Barabanki News - सफदरगंज में एक युवक, जो प्रेमिका के साथ भागा था, को युवती के परिजनों ने शादी का झांसा देकर बुलाया। दोबारा मिलने पर युवती के परिजन उसे धमकी देकर ले गए। 24 घंटे बाद युवक का शव रस्सी के फंदे से लटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 11 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से जुदाई और धमकियों ने ले ली युवक की जान

सफदरगंज। प्रेमिका के साथ भागे युवक को युवती के परिजनों ने शादी कराने का झांसा देकर धोखे से बुलाया। इसके बाद दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए परिजन युवती को लेकर चले गए। इसके 24 घंटे बाद युवक का शव सफदरगंज थाना के दादरा गांव के पास झाड़ियों के बीच पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी है। मृतक के घर में कोहराम मचा है।

पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव: सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे दादरा गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे झाड़ियों के बीच लगे पेड़ पर नॉयलॉन की रस्सी से फंदे से लटका मिला। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने युवक का शव फंदे पर देखा तो ठिठक गए और देखते देखते वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरा। मृतक के पास मिले आधार कार्ड व मोबाइल फोन से उसकी पहचान हर्ष रावत (20) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम मंझपुरवा बंभौरा लोदी, थाना जैदपुर के रूप में हुई। मृतक के हाथ पर युवती नाम लिखा हुआ था। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौके पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की।शनिवार की सुबह से लापता था युवक: मृतक के भाई करन ने बताया कि उसका भाई हर्ष डीजे सेटिंग व संचालित करने का काम करता था। शनिवार की सुबह से वह घर से बिना बताए ही लापता था। उसने बताया कि हर्ष का एक गांव की दूसरी बिरादरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।