रोज पढ़ाने वाले 20 शिक्षक माइक्रो टीचिंग में फेल
Bareily News - स्कूलों में पढ़ाने वाले 20 शिक्षकों ने एआरपी चयन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो टीचिंग में फेल कर दिया। सोशल मीडिया पर इन शिक्षकों को ट्रोल किया जा रहा है और उनके विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की...

स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले 20 शिक्षक एआरपी चयन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो टीचिंग में फेल हो गए। सोशल मीडिया पर इन शिक्षकों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की मांग हो रही है। जिले में इस समय अकादमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया चल रही है। हर ब्लॉक में एआरपी के पद पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षक का चयन किया जाना है। बीते शनिवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। कुल 175 अभ्यर्थियों में 121 ही माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई कर पाए थे। मंगलवार को माइक्रो टीचिंग में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को परखा। इसमें हिंदी विषय में पांच में से चार शिक्षक पास हुए हैं जबकि एक इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। अंग्रेजी विषय के लिए 19 शिक्षक माइक्रो टीचिंग के चरण में शामिल हुए। इनमें से 15 शिक्षक इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुए जबकि चार फेल हो गए। सामाजिक विज्ञान में 21 शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें तीन शिक्षक अनुपस्थित रहे। शेष सभी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए। गणित में 29 शिक्षकों में से 10 शिक्षक माइक्रो टीचिंग में फेल हो गए। 19 शिक्षक इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किए गए। एआरपी विज्ञान पद के लिए सबसे अधिक 47 शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग के लिए बुलाया गया था। इनमें से चार अनुपस्थित रहे। पांच को विशेषज्ञों ने फेल करार दिया। 38 शिक्षक अब इंटरव्यू में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।