एसिड अटैक कांड में महीने भर बाद भी पुलिस खाली हाथ
Bareily News - आंवला में बागेश्वर मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए एसिड अटैक की जांच एक महीने बाद भी नहीं हो पाई है। 3 मार्च को अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया था। पीड़ित का इलाज दिल्ली में चल रहा है और परिवार ने 14...

आंवला। पिछले माह मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस जांच में उलझ गई है। एक माह बीतने के बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष में नहीं पहुंच पा रही है। तीन मार्च को आंवला-रामनगर रोड पर रोडवेज स्टैंड से समीप बागेश्वर मेडिकल स्टोर संचालक पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एसिड अटैक कर दिया था। वह एसिड फेंकने के बाद बाइक से फरार हो गए। संचालक का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। रामनगर रोड पर लोधी कोल्ड स्टोरेज के समीप अंकुश वर्मा बागेश्वर मेडिकल स्टोर को संचालित करते हैं। उन पर ही एसिड अटैक हुआ था, उनका परिवार मूल रूप से गांव ढरकापुर का निवासी है। इसमें पीड़ित पक्ष की ओर से 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों पक्षों में एक रास्ते का विवाद चल रहा है। कोतवाल कुंवर पाल सिंह का कहना है कि पुलिस की जांच अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, अभी रास्ते की भूमि के विवाद को लेकर नामजद लोगों को जांच पूरी होने से पहले दोषी नहीं माना जा सकता है। पीड़ित की स्थिति पहले से बेहतर बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।