Acquisition of Land for Ring Road in Rahpura Jagir Maheshpur Thakuran and Rondhi Mustakil रिंग रोड में जाएगी तीन गांव की जमीन अधिसूचना जारी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAcquisition of Land for Ring Road in Rahpura Jagir Maheshpur Thakuran and Rondhi Mustakil

रिंग रोड में जाएगी तीन गांव की जमीन अधिसूचना जारी

Bareily News - रिंग रोड के निर्माण के लिए रहपुरा जागीर, महेशपुर ठाकुरान और रोंधी मुस्तकिल में कुछ और जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है और किसानों को मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 4 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
रिंग रोड में जाएगी तीन गांव की जमीन अधिसूचना जारी

रिंग रोड के लिए रहपुरा जागीर, महेशपुर ठाकुरान और रोंधी मुस्तकिल के कुछ और जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन ने तीनों गांवों की अधिसूचना जारी कर दी। चकबंदी से मुक्त होने के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहीत जमीन के किसानों को मुआवजे मिलने का रास्ता भी साफ हो गया। जल्दी प्रतिकर निर्धारित किया जाएगा। झुमका तिराहे से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी तक 30 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। 32 गांवों की जमीन के अधिग्रहण किया गया है। एनएचएआई को रिंग रोड के लिए रहपुरा जागीर, महेशपुर ठाकुरान और रोंधी मुस्तकिल के कुछ और जमीन की आवश्यकता है। सक्षम अधिकारी ने तीनों गांव के प्रस्तावित गाटा नंबर की अधिसूचना जारी कर दी। रहपुरा जागीर में चकबंदी चल रही है। जमीन को पहले चकबंदी से मुक्त कराया जाएगा। एनएचएआई के डीजीएम पंकज यादव ने अक्तूबर-नवंबर में रिंग रोड के निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।