वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधौली में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। प्रधान सुनीता कश्यप की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभार

मीरगंज, संवाददाता।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधौली में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। प्रधान सुनीता कश्यप की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण ने किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि मुकेश कश्यप एवं यूटा के जिला उपाध्यक्ष रमेश मौर्य ने नोवदय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण दिव्यांश एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना में उत्तीर्ण कंचन पाल एवं अल्शिफा को मेडल देकर सम्मानित किया। अभिभावकों से बच्चों को शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर जोर दिया। परीक्षाफल का वितरण किया। कार्यक्रम में गेंदनलाल मौर्य, अतिराज सिंह, रुचि देवी, शीतल मौर्य, सत्यवीर, भारत वीर, संजीव रस्तोगी, विजयपाल, हरिओम सिंह, दिनेश मौर्य, मुमताज जहाँ, पार्वती देवी, रुचि गंगवार इआदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।