दबंगों ने स्कूल परिसर में छात्रों को दौड़ाकर पीटा, मुकदमा दर्ज
Bareily News - फरीदपुर में दबंगों ने स्कूल परिसर में छात्रों को डंडों से पीटा और प्रधानाध्यापिका से अभद्रता की। घटना के बाद प्रधानाध्यापिका ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित छात्रों के बयान...

फरीदपुर। थानाक्षेत्र में दबंगों ने स्कूल परिसर में छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा। विरोध करने पर प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों से अभद्रता की। प्रधानाध्यापिका ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज कर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है। फरीदपुर के कीरतपुर परेवा गांव में बस्ती के बीच उच्च प्राथमिक विद्यालय है। मोहल्ला बक्सरिया की अंजू शर्मा इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। विद्यालय में 73 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक भी कार्यरत हैं। प्रधानाध्यापिका अंजू शर्मा का आरोप है कि विद्यालय के पड़ोस में भूरे यादव और राहुल के मकान हैं। वह कई महीनों से विद्यालय परिसर में छात्रों के खेलने के दौरान गाली गलौज कर रहे थे। मंगलवार की सुबह 11:00 बजे छात्र मध्याह्न भोजन करने के बाद विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप पर पानी पी रहे थे जबकि कई छात्र खेल रहे थे। इसी दौरान डंडे लेकर स्कूल परिसर में घुसे भूरे यादव और राहुल ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। अन्य छात्रों की चीख पुकार सुनकर पहुंचीं प्रधानाध्यापिका ने विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत करने को कहा तो दबंगों ने प्रधानाध्यापिका और साथी शिक्षकों से अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस को सूचना देने पर दबंग मौके से भाग निकले। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने भूरे यादव और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित छात्रों के बयान दर्ज करने के बाद सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ाई छोड़कर घर चले गए छात्र
छात्रों को डंडों से पीटने की सूचना मिलते ही तमाम अभिभावक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद तमाम अभिभावक प्रधानाध्यापिका के साथ छात्रों को लेकर थाने पहुंचे। घटना के बाद छात्र दहशत में आ गए। तमाम अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गए जबकि कई बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़कर चले गए।
बीईओ को लिखित सूचना दी
छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद प्रधानाध्यापिका ने बीईओ को लिखित सूचना देकर स्कूल में बाउंड्रीवॉल बनवाने को कहा। उन्होंने बताया कि गांव के लोग स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं बनने दे रहे हैं। जिसकी वजह से बच्चे असुरक्षित हैं। अगर बाउंड्रीवॉल होती तो दबंग बच्चों से मारपीट नहीं कर पाते।
वर्जन
मामला संज्ञान में आया है। प्रधानाध्यापिका ने प्रकरण में एफआईआर दर्ज करा दी है। उच्चाधिकारियों से बात कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। - संजय सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।