क्षत्रिय महासभा ने थाने में जताया आक्रोश, संतुष्ट होकर लौटे
Bareily News - गांव दलीपुर में दो भाइयों पर दबंगों ने हमला किया, जिसमें एक भाई सौरभ की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने हत्या का...

थानाक्षेत्र के गांव दलीपुर में दबंगों की पिटाई से हुई मौत मामले में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश जताया। पुलिस द्वारा पूरा मामला समझाने पर सभी संतुष्ट होकर वापस लौट गए। गांव दलीपुर में दबंगों ने दो भाइयों को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया था, जिसमें एक भाई सौरभ की तीसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
इस मामले में मृतक के समर्थन में मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के करीब सौ से अधिक कार्यकर्ता सिरौली थाने पहुंचे और पुलिस पर तहरीर में हेराफेरी करने का आरोप लगाने लगे। इस पर थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने पदाधिकारियों को पूरा मामला बताया और उनके द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया, तब जाकर सभी लोग शांत हुए और वापस चले गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष ठाकुर सर्वेश्वरपाल सिंह, संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह, गोविंद सिंह, अमित सिंह चौहान, जयवीर सिंह, प्रताप सिंह चौहान, सुदेश पाल सिंह, शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।