बरेली सिटी से भोजीपुरा तक 18 किमी पड़ेगी दोहरी रेल लाइन, बजट स्वीकृत
Bareily News - इज्ज्तनगर रेल मंडल बरेली सिटी से भोजीपुरा तक दोहरी रेल लाइन बिछाने का कार्य अप्रैल-मई में शुरू करेगा। यह प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होगा। दोहरीकरण के बाद ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा और ट्रेन पासिंग...

बेहतर रेल संचालन को लेकर इज्ज्तनगर रेल मंडल बरेली सिटी से भोजीपुरा तक दोहरी रेल लाइन बिछाएगा। इसके लिए अप्रैल-मई में काम शुरू होगा। जो 2027 तक पूरा किया जाएगा। सिंगल लाइन के चलते अक्सर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। दोहरीकरण के बाद काफी ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा। अप-डाउन की ट्रेन पासिंग के समय एक ट्रेन को रोकना नहीं होगा। बरेली सिटी-भोजीपुरा के बाद भोजीपुरा से लालकुआं की रेल लाइन दोहरी की जाएगी। 2022 में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने बरेली सिटी से भोजीपुरा तक दोहरी रेल लाइन का प्रस्ताव भेजा था। ट्रैक लैंड का सर्वे हुआ। 18.26 किमी का सर्वे किया गया। रेल बोर्ड से दोहरीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई। 132 करोड़ का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ। जिसमें रेल लाइन, सिग्नल आदि कार्य हैं। बजट रिलीज न होने से आगे की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। हाल में ही रेलवे बजट में दोहरीकरण को काफी बजट आवंटित किया गया है। इसमें बरेली सिटी से भोजीपुरा स्टेशन तक रेल लाइन दोहरीकरण को भी बजट रिलीज होगा। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है, अप्रैल-मई में पैसा मिलेगा, तभी नामित एजेंसी निर्माण कार्य को शुरू कराएगी। 2027 तक बनकर तैयार किया जाएगा। सिग्नल लाइन के चलते अगर सिटी स्टेशन से पीलीभीत को कोई ट्रेन चलती है, तो पीलीभीत की ओर से आने वाली ट्रेन को भोजीपुरा में रोक दिया जाता है। अप लाइन की ट्रेन गुजारने के बाद डाउन लाइन की ट्रेन को ग्रीन सिग्नल मिलता है। इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है, बरेली सिटी से भोजीपुरा स्टेशन तक दोहरीकरण के प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। बजट स्वीकृत न होने से काम शुरू नहीं हुआ। इस बार बजट स्वीकृत हुआ है। संभवता अप्रैल-मई में एजेंसी नामित होगी। रेल ट्रैक की जमीन का सर्वे पहले ही किया जा चुका है। ट्रैक पर कहा क्या-क्या कार्य होंगे, उसकी रूपरेखा तैयार है। भोजीपुरा से लालकुआं स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य प्रभावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।