भाकियू पंचायत में एमएसपी और कर्ज माफी का मुद्दा गर्माया
Bareily News - आंवला में भाकियू टिकैत गुट की किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। किसानों ने सरकार से गेहूं का मूल्य 4500 रुपये प्रति कुंतल तय करने की मांग की। अन्य मुद्दों में कर्ज माफी और सांसदों...

आंवला। भाकियू टिकैत गुट की किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और बाद में एसडीएम एनराम को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एमएसपी और कर्ज माफी का मुद्दा उठाया गया। पंचायत में किसानों ने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत गेहूं का मूल्य 4500 रुपये प्रति कुंतल तय करना चाहिए। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारें किसानों को बोनस देकर 2700 रुपये प्रति कुंतल तक गेहूं खरीद रही हैं, जबकि यूपी में केवल 2425 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का रेट तय किया गया है। प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह ने कहा कि उद्योगपतियों के कर्जों को माफ किया जा रहा है तो गरीब किसानों के कर्जे क्यों माफ नहीं हो रहे हैं। उन्होनें सांसदों के वेतन और पेंशन में 24 फीसदी की वृद्धि का विरोध किया। वन नेशन वन चुनाव, वन एजुकेशन एवं वन पाठ्यक्रम, स्कूलों-कॉलेजों में किताबों और कॉपियों की लूट की रोकथाम, बरेली में बिजली के पुराने शेड्यूल की बहाली आदि की मांग की गई। इस दौरान तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव, बसंत कुमार, पंकज कुमार शर्मा, वीर सिंह यादव, रामवीर सिंह, नत्थू लाल वर्मा, ऊदल सिंह वर्मा, सुशील कुमार, अवनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।