खल्लपुर के अधूरे पुल की 150 मीटर बढ़ेगी लंबाई
Bareily News - खल्लपुर के अधूरे पुल की लंबाई 150 मीटर बढ़ाई जाएगी। आईआईटी रुड़की ने पीडब्ल्यूडी को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी है जिसमें पुल की लंबाई बढ़ाने की संस्तुति की गई है। पिछले साल पुल से कार गिरने की घटना के बाद...

खल्लपुर के अधूरे पुल की लंबाई 150 मीटर और बढ़ाई जाएगी। आईआईटी रुड़की ने मॉडल स्टडी की प्रारंभिक रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी को भेज दी है। आईआईटी के एक्सपर्ट ने रामगंगा नदी में पिलर बनाकर खल्लपुर की तरफ 150 मीटर पुल की लंबाई बढ़ाने की संस्तुति की है। हालांकि मॉडल स्टडी की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही पीडब्ल्यूडी डीपीआर तैयार करेगा। पिछले साल नवंबर में खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना हुई थी। हादसे में तीन युवकों को जान चली गई थी। हादसे के बाद शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के लापरवाह इंजीनियर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। अधूरे पुल को लेकर शासन स्तर से जवाब-तलब किया गया। पीडब्ल्यूडी ने नदी की धारा बदलने की जानकारी शासन को भेजी थी। शासन से आईआईटी रुड़की से मॉडल स्टडी कराने के लिए बजट की मांग की थी। शासन ने तुरंत ही बजट जारी कर दिया था। आईआईटी रुड़की ने प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी है। हालांकि रिपोर्ट में कटान रोकने के लिए किए जाने वाले निरोधक कार्यों का जिक्र नहीं किया गया है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि आईआईटी रुड़की की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।