IIT Roorkee Submits Final Study Report on Khallapur Bridge Safety Measures आईआईटी की स्टडी रिपोर्ट आई, खल्लपुर पुल की बढ़ेगी 150 मीटर लंबाई, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsIIT Roorkee Submits Final Study Report on Khallapur Bridge Safety Measures

आईआईटी की स्टडी रिपोर्ट आई, खल्लपुर पुल की बढ़ेगी 150 मीटर लंबाई

Bareily News - आईआईटी रुड़की ने खल्लपुर के अधूरे पुल की मॉडल स्टडी की फाइनल रिपोर्ट पेश की। पुल की लंबाई 150 मीटर बढ़ाई जाएगी और मिट्टी कटान रोकने के लिए बंध बनाए जाएंगे। रिपोर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी ने संशोधित एस्टीमेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी की स्टडी रिपोर्ट आई, खल्लपुर पुल की बढ़ेगी 150 मीटर लंबाई

खल्लपुर के अधूरे पुल की आईआईटी रुड़की ने मॉडल स्टडी की फाइनल रिपोर्ट गुरुवार को भेज दी। खल्लपुर के अधूरे पुल की लंबाई 150 मीटर बढ़ाई जाएगी। बंध बनाकर मिट्टी के कटान को रोका जाएगा। आईआईटी रुड़की ने कई सुरक्षात्मक कार्य करने को कहा है। आईआईटी रुकड़ी की रिपोर्ट आने के बाद पीडब्ल्यूडी ने रिवाइज एस्टीमेट तैयार करना शुरू कर दिया है। पिछले साल नवंबर में खल्लपुर के अधूरे पुल से कार गिरने की घटना हुई थी। हादसे में तीन युवकों को जान चली गई थी। हादसे के बाद शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी के लापरवाह इंजीनियर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। अधूरे पुल को लेकर शासन स्तर से जवाब तलब किया गया। पीडब्ल्यूडी ने नदी की धारा बदलने की जानकारी शासन को भेजी थी। शासन से आईआईटी रुड़की से मॉडल स्टडी कराने के लिए बजट की मांग की थी। शासन ने तुरंत ही बजट जारी कर दिया था। आईआईटी रुड़की ने गुरुवार को विस्तृत मॉडल स्टडी रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी को सौंप दी। रिपोर्ट में कटान रोकने के लिए किए जाने वाले निरोधक कार्यों की व्यवस्था की गई है। एसई केके सिंह ने यह जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।