Mirganj Road Widening Tree and Electric Pole Relocation to Begin Soon दिवना रोड के चौड़ीकरण को बिजली के खंभे शीघ्र शिफ्ट होंगे, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMirganj Road Widening Tree and Electric Pole Relocation to Begin Soon

दिवना रोड के चौड़ीकरण को बिजली के खंभे शीघ्र शिफ्ट होंगे

Bareily News - मीरगंज, मीरगंज दिवना रोड के चौड़ीकरण का काम पीब्डल्यूडी करा रही है। लेकिन चौड़ीकरण में रोड किनारे लगे पेड़ एवं बिजली के खंभे बाधा पैदा कर रहे हैं। बिज

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 14 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
दिवना रोड के चौड़ीकरण को बिजली के खंभे शीघ्र शिफ्ट होंगे

मीरगंज।

दिवना रोड के चौड़ीकरण का काम पीब्डल्यूडी करा रही है। चौड़ीकरण में पेड़ एवं बिजली के खंभे बाधा पैदा कर रहे हैं। बिजली के खंभों की शिफ्टिंग एवं पेड़ों का कटान शीघ्र शुरू होगा।

पीडब्ल्यूडी ने गत दिनों मीरगंज दिवना रोड के 9.350 किमी हिस्से के चौड़ीकरण शुरू किया था। चौड़ीकरण में रोड किनारे खड़े बिजली के खंभे एवं पेड़ बाधा पैदा कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने बिजली के खंभों को शिफ्ट करने को स्टीमेट के अनुसार धनराशि विद्युत यांत्रिक खंड को जारी कर दी है। विद्युत यांत्रिक खंड टेंडर जारी करने की प्रक्रिया कर रहा है।

पेड़ किनारे एवं पटरी में लगभग 225 पेड़ खड़े हैं। पीडब्ल्यूडी की डिमांड पर गत दिनों वन विभाग ने पेड़ों का छपान कर दिया था। पेड़ काटने को भी स्टीमेट के अनुसार राशि को पीडब्ल्यूडी ने वन निगम को जारी कर दी है। खंभों की शिफ्टिंग एवं पेड़ों के कटान के बाद चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से होगा। यह रोड वर्तमान में 3.75 मीटर चौड़ा है। रोड वर्षों पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बना था। चौड़ीकरण के बाद रोड 5.5 मीटर का हो जायेगा। 9.350 मीटर लंबे रोड में हुरहुरी में 250 मीटर हिस्सा सीसी बनेगा।

पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया रोड की बाइंडिंग में कम पेड़ है। इनके कटान को कुछ धनराशि वन निगम को विभाग ने देकर डिमांड लखीमपुर निगम को भेज दी है। वहीं से टेंडर होगा। बिजली के खंभे विद्युत यांत्रिक खंड करेगा। इसको टेंडर 15 अप्रैल को खुलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।