NHAI Transfer Prashant Dubey Moves to HQ Amid Investigations एनएचएआई पीडी का 10 महीने में ट्रांसफर, हेडक्वार्टर भेज गए, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNHAI Transfer Prashant Dubey Moves to HQ Amid Investigations

एनएचएआई पीडी का 10 महीने में ट्रांसफर, हेडक्वार्टर भेज गए

Bareily News - एनएचएआई के पीडी प्रशांत दुबे को दस महीने में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें एनएचएआई हेड क्वार्टर भेजा गया है। लखनऊ के पीडी सौरभ चौरसिया को बरेली का नया पीडी बनाया गया है। प्रशांत दुबे के कार्यकाल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 9 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
एनएचएआई पीडी का 10 महीने में ट्रांसफर, हेडक्वार्टर भेज गए

एनएचएआई के पीडी प्रशांत दुबे का दस महीने में ही ट्रांसफर कर दिया गया। प्रशांत दुबे को एनएचएआई हेड क्वार्टर भेजा गया है। लखनऊ के पीडी सौरभ चौरसिया को बरेली के पीडी की जिम्मेदारी दी है। प्रशांत दुबे ने पिछले साल जून में पीडी की जिम्मेदारी संभाली थी। प्रशांत दुबे के कार्यकाल की शुरुआत होते ही बरेली-सितारगंज फोरलेन और रिंग रोड परियोजना जांच के दायरे में आ गईं। एनएचएआई हेडक्वार्टर की टीम ने जांच की। गड़बड़ी सामने आई। तत्कालीन पीडी को सस्पेंड कर दिया गया था। एनएचएआई चेयरमैन की सिफारिश पर डीएम और क मिश्नर ने अलग-अलग टीमें बनाकर दोनों परियोजनाओं की जांच कराई। दो पीसीएस अफसर समेत कई अधिकारी-कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी। जांच की वजह से कई महीने प्रोजेक्ट का काम प्रभावित हुआ। प्रशांत दुबे ने रिंग रोड की परिसंपत्तियों के मुआवजे में से 30 फीसदी सॉल्वेज मूल्य की कटौती कर दी थी। तत्कालीन एसएलएओ ने कटौती पर ऐतराज किया था। हालांकि बाद में सॉल्वेज मूल्य की कटौती के फैसले को वापस लिया गया। सूत्रों को कहना कि सौरभ चौरसिया जल्दी जिम्मेदारी संभालेंगे। एनएचएआई के डीजीएम पंकज यादव का ट्रांसफर कानपुर किया गया है। पंकज यादव को कानपुर का पीडी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।