Psycho Killer Kuldeep Sent to Mental Hospital After Killing 10 Women in Shahi-Sheeshgarh Area वाराणसी के ध्यानार्थ : साइको किलर की मानसिक हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsPsycho Killer Kuldeep Sent to Mental Hospital After Killing 10 Women in Shahi-Sheeshgarh Area

वाराणसी के ध्यानार्थ : साइको किलर की मानसिक हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर

Bareily News - शाही-शीशगढ़ क्षेत्र में महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी भेजा गया है। उसे 9 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया था। कुलदीप ने जून 2023 से जुलाई 2024 के बीच 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 18 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
वाराणसी के ध्यानार्थ :  साइको किलर की मानसिक हालत बिगड़ी, वाराणसी रेफर

शाही-शीशगढ़ क्षेत्र में महिलाओं की हत्या कर दहशत का पर्याय रहे साइको किलर कुलदीप को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी रेफर किया गया है। पिछले साल नौ अगस्त को उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। जेल अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। शाही-शीशगढ़ इलाके में जून 2023 से जुलाई 2024 के बीच दस महिलाओं की हत्या हुई थी। कुछ मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया लेकिन छह मामले अबूझ पहेली बने हुए थे। एसएसपी अनुराग आर्य को बरेली की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने मौजूदा एसपी सिटी मानुष पारीक के नेतृत्व में खुलासे के लिए कई टीमें गठित कीं। केस को ऑपरेशन तलाश नाम देकर सर्विलांस, सीसीटीवी और मैनुअल इनपुट के आधार पर नौ अगस्त 2024 को थाना नवाबगंज के गांव समुआ बाकरगंज निवासी 35 वर्षीय कुलदीप को गिरफ्तार कर छह हत्याओं का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कुलदीप को साइको किलर बताते हुए जेल भेजा था। इसके पीछे उसका पारिवारिक बैकग्राउंड बताया गया, जिसके चलते वह साइको बन गया और महिलाओं की हत्याएं करने लगा।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि साइको किलर कुलदीप को सेंट्रल जेल-2 में रखा गया था। मानसिक स्थिति ठीक न होने पर उसे बनारस के मानसिक चिकित्सालय रेफर किया गया है। अब वहीं उसका उपचार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।